गढ़वा. भंडरिया थाना क्षेत्र के सीजो में सोमवार को पुलिस ने अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में करीब 500 किलो जावा महुआ तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण स्थल को चिन्हित कर जावा महुआ नष्ट किया गया, वहीं शराब बनाने के बर्तन, ड्रम, हांडी और अन्य सामग्री को भी विनष्ट किया गया. छापेमारी के समय आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. थाना प्रभारी ने अभिजीत गौतम मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें