रेल मंडल के अधिकारी ने किया स्टेशन का अवलोकन

रेल मंडल के अधिकारी ने किया स्टेशन का अवलोकन

By SANJAY | May 10, 2025 9:31 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार को पुराने स्थान से न बदलने को लेकर शनिवार को रेलवे की एक टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. धनबाद रेल मंडल (डीआरएम) को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा भेजे गये पत्राचार के आलोक में रेलवे विभाग के आइडब्ल्यूआइ राजेश कुमार बंशीधर नगर पहुंचे और स्टेशन परिसर का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय उपस्थित रहे. उन्हें जानकारी दी गयी कि स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार पूर्व निर्धारित स्थान पर ही रहेगा. यह भी बताया गया कि स्टेशन के दोनों छोर पर 12-12 मीटर का इंट्रेंस विकसित किया जा रहा है, जिससे स्टेशन दोनों ओर से सड़क मार्ग से सीधा जुड़ सकेगा. मुक्तेश्वर पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों ने विधायक अनंत प्रताप देव को लिखित आवेदन सौंपा था, जिसमें मुख्य द्वार के स्थान परिवर्तन पर आपत्ति जतायी गयी थी. इसके बाद विधायक ने धनबाद डीआरएम को पत्र लिखकर पुराने स्थान पर ही प्रवेश द्वार बनाये जाने का आग्रह किया था. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. मौके पर स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार, समाजसेवी धीरू सिंह और अमित जायसवाल भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version