जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने राज महेश्वरम, राघवेंद्र सचिव

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने राज महेश्वरम, राघवेंद्र सचिव

By SANJAY | April 28, 2025 9:42 PM
feature

गढ़वा. नीलांबर-पीतांबर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन के सभागार में सोमवार को गढ़वा जिला क्रिकेट संघ का चुनाव कराया गया. इसमें अपर समाहर्ता राज महेश्वरम को अध्यक्ष तथा राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को जिला सचिव व रविशंकर को कोषाध्यक्ष चुना गया. जबकि डॉ कुमार पंकज प्रभात, आलोक मिश्रा एवं रेखा चौबे निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये. वहीं कुमार गौरव सिंह उर्फ विक्की सिंह, अंकित कुमार सिंह एवं कुमार गौरव सिंह संयुक्त सचिव चुने गये हैं. इसकी घोषणा मुख्य चुनाव पदाधिकारी राहुल ऋषि ने की. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिये गये. नौ पदों के लिए वे 13 प्रत्याशी : जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में नौ पदों के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. दरअसल कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इसमें से एक का नामांकन रद्द हो गया जबकि एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी राज महेश्वरम एवं शैलेंद्र पाठक चुनाव मैदान में थे. राज महेश्वरम को 43 और शैलेंद्र पाठक को तीन मत मिले. वहीं सचिव के लिए दो प्रत्याशी, राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं अजय कांत थे. इनमें राघवेंद्र नारायण सिंह को 44 तथा अजय कांत को तीन मत प्राप्त हुए. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें जगन्नाथ राम, रविशंकर और संतोष मिश्रा शामिल हैं. इनमें जगन्नाथ राम को तीन, रविशंकर को 39 तथा संतोष मिश्रा को चार मत मिले. सुबह 10 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ चुनाव को लेकर जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. जबकि मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता राहुल ऋषि, सहायक चुनाव पदाधिकारी कार्तिक अन्वेषण एवं जानवी कुमारी को बनाया गया था. इनके देख रेख में चुनाव सुबह 10 बजे से प्रारंभ कराया गया जाो दोपहर दो बजे तक चला. चुनाव के बाद मतगणना करायी गयी ततपश्चात चुनाव अधिकारी के द्वारा घोषणा की गयी. इस दौरान पुलिस बल भी तैनात किये गये थे. कुल 82 में 46 मतदाताओं ने किया अपने मतों का प्रयोग चुनाव में कुल 82 मतदाता थे. लकिन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक 82 में से मात्र 46 मतदाता ही मतदान करने पहुंचे. जबकि 36 मतदाताओं ने चुनाव में भाग नहीं लिया. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी व्यवस्था की गयी थी. मतदान केंद्र तक पहुंचने से पहले दो जगहों पर मतदाताओं के पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड की जांच की जा रही थी. वहीं पूरो चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है. क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा गढ़वा : अध्यक्ष गढ़वा जिला क्रिकेट संघ का चुनाव संपन्न होने के बाद नवगठित कार्यसमिति की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज महेश्वरम ने कहा कि आने वाले दिनों में गढ़वा जिले में क्रिकेट को एक नयी दिशा और गति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें उचित मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने की जरूरत है. संघ का मुख्य उद्देश्य जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधा व आधुनिक खेल मैदान उपलब्ध कराना तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना रहेगा. उन्होंने कहा कि संघ की नई टीम सामूहिक प्रयास से जिले में खेल का स्तर ऊंचा उठाने का काम करेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का होगा प्रयास : इसके साथ ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर गढ़वा के खिलाड़ियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष कैंप और चयन ट्रायल भी आयोजित किये जायेंगे. तथा गढ़वा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर संघ के अन्य नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया और सभी ने मिलकर गढ़वा जिले को क्रिकेट के क्षेत्र में एक नयी पहचान दिलाने का संकल्प दोहराया. उपस्थित लोग : मौके पर शैलेंद्र पाठक, आलोक मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, गुड्डू तिवारी, अनीता दत्त, डॉ शमशेर सिंह, डॉ पी कश्मूर, डॉ कुमार पंकज प्रभात, उदय नारायण तिवारी, राजा सिंह,सत्येंद्र सिंह, चुन्नू सिंह, रवि शंकर दुबे, रवि सिंह, आराधना सिंह, चंदा देवी, किशोर कुणाल, प्रिंस कुमार सिंह, राजीव केसरी, अमित श्रीवास्तव, अंकित कुमार सिंह व संतोष मिश्रा सहित काफी संख्या में खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version