भवनाथपुर. डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाउनशिप में नये प्राचार्य के रूप में राजेश कुमार सिंह ने योगदान दिया.पूर्व प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ विद्यालय के मुख्य द्वार पर श्री सिंह का स्वागत किया तथा विद्यालय के बच्चों ने तिलक चंदन लगाकर उन्हें विद्यालय प्रांगण में प्रवेश कराया.इस मौके पर सभी शिक्षकों के साथ औपचारिक परिचय हुआ.परिचय होने के पश्चात प्राचार्य के स्वागत में विद्यालय के संगीत शिक्षक ने स्वागत गीत गाया. पूर्व प्राचार्य ने इस विद्यालय की उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि आप बहुत अच्छे स्कूल में योगदान दिए हैं. नये प्राचार्य श्री सिंह ने सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि विद्यालय अभी जिस स्थिति में है, इससे और आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा. मौके पर ओपी सिंह जयशंकर तिवारी, अनिल कुमार द्विवेदी, संतोष कुमार गुप्ता, ब्रजेंद्र कुमार सिंह, गणेश त्रिवेदी, प्रवीण पांडे, संजय कुमार राय, शौकत अली, रंजना वर्मा, एन के चौधरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें