रमना. अब प्रखंड मुख्यालय अलग फीडर से जुड़ गया है. इससे रमना के बिजली उपभोक्ताओं को अब नियमित बिजली मिलेगी. इस दिशा में विधायक अनंत प्रताप देव ने सक्रियता के साथ काम किया, जिससे आम जनों को बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने प्रेस क्रांफेंस में बताया कि इसके पहले भागोडीह सुपर पावर ग्रिड के समीप 33/11 केवी से रमना प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनों गांव एक साथ जुड़े हुए थे. इस वजह से बरसात के दिनों में किसी भी गांव में फॉल्ट होने के कारण मुख्यालय की भी बिजली आपूर्ति को बंद करना पड़ता था. जिसके कारण मुख्यालय के लोगों को भी अंधेरा में रहना पड़ता था. बताया गया कि इस समस्या को लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने विधायक अनंत प्रताप देव से मुलाकात कर रमना को अलग फीडर के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने की मांग की थी. विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का निष्पादन कराया. वहीं स्थानीय समाजसेवी सह झामुमो नेता मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विधायक ने प्रखंड के लोगों से जो चुनाव में वादा किया है, उसे एक-एक कर पूरा करने का कार्य कर रहे है. मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष मुन्ना पासवान, संदीप चंद्रवंशी, रामचंद्र राम, गंगा राम, नरेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे. इधर बाजार निवासी जितेंद्र कुमार,श्याम गुप्ता,राहुल कुमार,बबलू गुप्ता संजय प्रसाद,टिंकू कुमार सहित कई लोगों ने इसके लिए विधायक अनंत प्रताप देव सहित बिजली अधिकारियों को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें