समय रहते राशन लाभुक अपना केवाइसी करा लें

समय रहते राशन लाभुक अपना केवाइसी करा लें : बीडीओ

By SANJAY | May 14, 2025 9:22 PM
an image

केतार.

स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख चंद्रावती देवी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ सह एमओ प्रशांत कुमार ने जनवितरण प्रणाली से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि सभी राशन कार्डधारी समय रहते अपना केवाइसी अवश्य करा लें, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न होना पड़े. बीडीओ ने जनवितरण प्रणाली के डीलरों से मृत लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा. ताकि उनका नाम जिला स्तर से हटाया जा सके और उनकी जगह अन्य जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके. बैठक में आगामी तीन माह के राशन स्टॉक और वितरण को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गयी. इस दौरान डीलरों को अपने वैकल्पिक जगह की पहचान करने का निर्देश दिया गया. ताकि राशन के भंडारण में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. गोदाम में स्थान की कमी को देखते हुए प्रखंड कार्यालय में अस्थायी रूप से राशन रखने की बात कही गयी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version