एडवांस हाजिरी बनाने के मामलें में राजस्व कर्मचारी निलंबित

एडवांस हाजिरी बनाने के मामलें में राजस्व कर्मचारी निलंबित

By SANJAY | July 23, 2025 9:52 PM
an image

गढ़वा : उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने एडवांस हाजिरी बनाने के मामलें में एक राजस्व कर्मचारी सहित तीन कर्मियों पर कार्रवाई की है. वहीं दो कर्मियों से अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है. डीसी ने राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. जबकि एक निम्नवर्गीय लिपिक का स्थानांतरण और एक सफाई कर्मी का दो दिन का वेतन काट दिया है. मामला डंडा प्रखंड का है. डीसी ने नौ जुलाई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान डंडा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में डंडा अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार तिवारी, निम्नवर्गीय लिपिक दीपक कुमार दुबे और सफाई कर्मचारी अंजू देवी उपस्थिति पंजी में एडवांस हाजिरी बनाया हुआ पाया था. इसी मामले में डीसी ने यह कार्रवाई की है. निलंबित किए गये राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार तिवारी का मुख्यालय रंका बनाया गया है. जबकि सहायक दीपक कुमार दुबे को डंडा अंचल कार्यालय से रमना प्रखंड कार्यालय स्थानांतरित किया गया है. डीसी ने डंडा अंचल में दीपक के जगह पर रमना प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रामानुज शुक्ला को डंडा अंचल कार्यालय में पदस्थापित किया है. वहीं सफाई कर्मी अंजू देवी का दो दिन का वेतन काटा गया है. बताया गया कि 16 जुलाई को डीसी के डंडई प्रखंड कार्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में दो सहायक अरूण कुमार रवि और प्रभाशंकर दुबे अनुपस्थित पाये गये थे. डीसी ने दोनों सहायकों को 28 जुलाई को स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. –

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version