हेरोइन व गांजा बेचने वाली महिला को सश्रम कारवास

हेरोइन व गांजा बेचने वाली महिला को सश्रम कारावास

By SANJAY | April 8, 2025 9:17 PM
feature

गढ़वा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार की अदालत में मंगलवार को गांजा एवं हीरोइन बेचने के आरोप में रूबी देवी नामक महिला को आठ वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनायी गयी है. विदित हो कि 21 अगस्त 2022 को इस मामले में गढ़वा थाना में तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के सत्यापन के लिए गढ़वा एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर स्टूडेंट क्लब दानरो नदी के किनारे छठ घाट के पास छापामारी की गयी थी. इसी क्रम में गढ़वा थाना के डोम टोली टंडवा निवासी महिला रूबी देवी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजी गयी थी : उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 2000 रु नकद एवं हेरोइन की पुड़िया की बरामदगी की गयी थी. इस दौरान कड़ाई से पूछताछ के क्रम में महिला ने एक बक्से की ओर इशारा किया. इसकी तलाशी के क्रम में कुल 1,23,960 रु नकद एवं अलग-अलग पुड़िया बना कर रखा गया कुल 49 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया था. इसके बाद रूबी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जब्त पदार्थ को जांच रिपोर्ट दी गयी : इसके बाद इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर एनडीपीएस की धारा 21-बी के तहत आरोप पत्र समर्पित किया. इसपर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए आरोप गठित कर अभियोजन पक्ष की ओर से आठ साक्षियों का साक्ष्य न्यायालय में कलमबद्ध कराया गया एवं जब्त पदार्थ को जांच रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की गयी. वहीं न्यायालय ने उपलब्ध दस्तावेज एवं साक्ष्य के आधार पर रूबी देवी को दोषी करार देते हुए एनडीपीएस की धारा 21-बी के तहत आठ वर्षों का सश्रम कारावास एवं एक लाख रु आर्थिक जुर्माना की सजा सुनायी है. इस मामले में न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक उमेश दीक्षित तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार ने पैरवी की. गढ़वा में वर्षों से होता है हेरोइन का धंधा उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में हेरोइन का धंधा बड़े पैमाने पर होता है. यहां ज्यादातर हेरोइन बिहार के रोहतास से लायी जाती है. गढ़वा शहर में इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता है. गढ़वा शहर के काफी युवा हेरोइन की चपेट में हैं. कई की अकाल मौत भी हो चुकी है. वहीं कई बीमारियों का शिकार होकर अपना जीवन बेकार कर चुके हैं. दरअसल हेरोइन बेचने लोगों की गिरफ्तारी होती रहती है, लेकिन साक्ष्य के अभाव में वे फिर छूट जाते हैं. अब रूबी देवी को सजा होना हेरोइन के धंधे में लिप्त लोगों के लिए बड़ी चेतावनी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version