एफडीआर तकनीक से बन रही है सड़कें

एफडीआर तकनीक से बन रही है सड़कें

By SANJAY | June 10, 2025 9:54 PM
an image

रमकंडा.

गढ़वा की सड़कों पर अब गिट्टी नहीं बिछायी जायेगी. यह प्रयोग सफल रहा, तो यह सड़क निर्माण की परिभाषा बदल देगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली कालीकरण सड़कों में अब गिट्टी बिछाने का झंझट खत्म हो जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से पक्की (कालीकरण) सड़क बना रहा है. गढ़वा जिले में अभी करीब 200 किमी कालीकरण सड़कें इसी तकनीक से बनायी जानी है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस तकनीक से अबतक गढ़वा जिले में करीब 100 किमी लंबी सड़कें बन चुकी है.

इस तकनीक से बन रही सड़कें : मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के मेराल में इस तकनीक से सड़कें बनी है. वहीं इन दिनों रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़, होमिया दुर्जन होते हुए गोदरमाना तक बन रही सड़क में इस तकनीक का उपयोग हो रहा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार रमकंडा के उदयपुर चेटे और उदयपुर रमकंडा की बनने वाली सड़क में इसी तकनीक का उपयोग होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version