ग्रामीण महिलाओं को मिला डिजिटल वित्तीय सेवाओं का प्रशिक्षण

सीएससी-डीजी पे चला रहीं सखी मंडल की महिलाएं हुईं प्रशिक्षित

By Akarsh Aniket | July 30, 2025 9:32 PM
an image

– सीएससी-डीजी पे चला रहीं सखी मंडल की महिलाएं हुईं प्रशिक्षित गढ़वा. झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों से जुड़ी सखी मंडलों की सीएससी-डीजी पे संचालित कर रहीं महिलाओं के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल वित्तीय सेवाओं में दक्ष बनाना और वित्तीय समावेशन को गति देना था. प्रशिक्षण का नेतृत्व सीएससी के राज्य स्तरीय पदाधिकारी सोनेलाल साह ने किया. उन्होंने प्रतिभागियों को डीजी पे प्लेटफॉर्म, आधार आधारित भुगतान प्रणाली , ग्राहक सत्यापन, नकद निकासी, बैलेंस जांच, मिनी स्टेटमेंट, जाति, आवासीय, आय एवं जन्म प्रमाणपत्र निर्गत प्रक्रिया आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं ने बताया कि यह सत्र अत्यंत उपयोगी रहा. अब वे अपने गांवों में आम नागरिकों को अधिक प्रभावी रूप से डिजिटल सेवाएं दे सकेंगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. जेएसएलपीएस के जिला वित्तीय समावेशन प्रभारी परशुराम कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिये, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया और अधिक मजबूत हो. प्रशिक्षण सत्र में जिला सीएससी प्रबंधक कौशल किशोर व मनीष कुमार सहित दर्जनों सीएससी-डीजी पे संचालिकायें जैसे असतरुन निशा, कमला कुमारी, वाजदा खातून, सपना देवी, दीपशिखा सिंहा, माया देवी, कुमारी ममता, सुनीता देवी, राधिका देवी, पिंकी कुमारी आदि मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version