सदर एसडीओ ने त्योहार को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रामनवमी व अन्य पर्व के दौरान नागरिक जरूरतों से जुड़ी शिकायतों एवं सुझावों को सुनने के लिए पुनः हेल्पलाइन नंबर 6203263175 जारी किया है.

By PRAVEEN | March 31, 2025 9:52 PM
an image

गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रामनवमी व अन्य पर्व के दौरान नागरिक जरूरतों से जुड़ी शिकायतों एवं सुझावों को सुनने के लिए पुनः हेल्पलाइन नंबर 6203263175 जारी किया है. उक्त मोबाइल नंबर पर गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के नागरिक सप्ताह के सातों दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे के बीच मैसेज कर सकते हैं. अगले 10 दिन तक अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार स्वयं उक्त मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई जन शिकायतों और सुझावों को अटेंड करेंगे तथा शिकायतों के यथासंभव निवारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी भी कार्य दिवस में लोग कभी भी उनसे कार्यालय में आकर मिलकर अपनी बात रख सकते हैं, किंतु पर्व त्योहारों के दौरान कई बार लोग कार्यालय नहीं आ पाते हैं, ऐसे में वे अपनी शिकायत या सुझाव उक्त मोबाइल नंबर पर सुबह 10:00 से रात्रि 10: 00 बजे के बीच मैसेज कर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के समक्ष रख सकते हैं. उक्त अवधि में इस हेल्पलाइन फोन को एसडीओ स्वयं अटेंड करेंगे तथा नागरिकों द्वारा रखी गयी मांगों के ससमय निराकरण हेतु अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई करेंगे या संबंधित अधीनस्थों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान जान बूझकर माहौल खराब करने वाले किसी प्रकार के अराजक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों की जानकारी जिला के कंट्रोल रूम 6201261084 पर फोन करके भी दी जा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version