जिला टॉपर बनी साक्षी हुईं सम्मानित

भवनाथपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा साक्षी ने झारखंड माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में गढ़वा जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

By DEEPAK | May 30, 2025 9:51 PM
an image

प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा साक्षी ने झारखंड माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में गढ़वा जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साथ ही राज्य स्तर पर सातवां स्थान हासिल कर विद्यालय, क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह स्वयं साक्षी के गांव मकरी पहुंचे और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने साक्षी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. सम्मान समारोह में समिति के सचिव राम सुरेश राम, कोषाध्यक्ष बजरंगी साह, और विद्यालय के आचार्य अशोक कुमार भी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर साक्षी की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की. गोविंद सिंह ने इस अवसर पर कहा, साक्षी की सफलता समर्पण और सतत प्रयास का परिणाम है, जो जिले की अन्य छात्राओं के लिए एक मिसाल बनेगी. बताया गया कि साक्षी ने केतार हाई स्कूल से पंजीयन कर परीक्षा में भाग लिया था. वह मकरी निवासी अभय कुमार यादव की पुत्री हैं. विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि को भवनाथपुर क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version