स्वच्छ व सुंदर गढ़वा की नींव हैं स्वच्छता कर्मी

स्वच्छ व सुंदर गढ़वा की नींव हैं स्वच्छता कर्मी

By SANJAY | May 21, 2025 9:50 PM
an image

गढ़वा.

सदर एसडीएम संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में गढ़वा जिले के स्वच्छता कर्मियों को बुधवार को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया था. इसके बाद गढ़वा एवं मझिआंव क्षेत्र के 75 स्वच्छता कर्मी भाई-बहनों ने संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. एक घंटे से अधिक चले इस अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने न केवल स्वच्छता कर्मियों से उनकी समस्याएं जानीं तथा शहर के विकास में उनके सुझाव लिये, बल्कि उनके योगदान को रेखांकित करते हुए अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया.

समय से मानदेय भुगतान हो : मझिआंव नगर पंचायत से पहुंचे स्वच्छता कर्मियों में से समुद्री देवी, शकुंतला देवी, अरुण कुमार, राकेश कुमार, बबलू राम, गोविंदा तथा विकास कुमार ने कहा कि उन लोगों को समय से मासिक मजदूरी नहीं मिल पाती है. कई महीनों का बकाया होने के बाद एक-एक महीने की मजदूरी मिलती है. उन्हें हर माह ससमय मजदूरी दी जाये. इसी प्रकार गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के स्वच्छता कर्मचारी जितेंद्र राम, राजू राम व जगन राम ने वेतन वृद्धि एवं उनके स्थायीकरण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की पहल करने का अनुरोध किया.

कम आय में बच्चों को पढ़ाना मुश्किल : टंडवा की सुमन देवी एवं कुछ अन्य महिला कर्मियों ने कहा कि उन्हें लगातार काम करने के बदले जो मासिक मजदूरी मिलती है, उसके बलबूते वे अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा नहीं सकतीं. इस पर एसडीओ ने उन्हें बताया कि सरकारी विद्यालयों में किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है बल्कि छात्रवृत्ति, पुस्तकें, ड्रेस, बैग व मध्याह्न भोजन की भी सुविधा सरकार की ओर से मिलती है. इसलिए उनकी कम आय उनके बच्चों की पढ़ाई में कभी बाधा नहीं बनेगी. एसडीओ ने यह भी कहा कि यदि उनके बच्चों को पढ़ने में कोई दिक्कत आती है, तो वे उनसे बताये. वह बच्चियों का कस्तूरबा विद्यालयों में एवं बच्चों का आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने के लिए नियमानुसार सहयोग कर सकते हैं.

सफाई कर्मियों के लिए गर्व का पल : स्वच्छता निरीक्षक रामानुज प्रसाद ने कहा कि यह गढ़वा जिले के सफाई कर्मियों के लिए पहला अवसर है जब किसी पदाधिकारी ने उन्हें अपने कार्यालय में आदर सहित कॉफी पीने के लिए आमंत्रित किया हो. इतना ही नहीं एसडीओ जैसे वरीय पदाधिकारी ने इन स्वच्छता कर्मी भाई-बहनों को अपने जैसी कुर्सी पर अपने बगल में बैठा कर जिस प्यार से संवाद किया, उससे सभी सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ा है. यह जिले के सभी सफाई कर्मियों के लिए गर्व की बात है.

मौके पर ये थे मौजूद : इस दौरान रामानुज प्रसाद, विजयपाल, मदन कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र राम, अजय कुमार, पवन कुमार, अमन कुमार, करण राम, जगन राम, बसंती देवी, फूला देवी, रूबी देवी, रानी देवी, चमेला देवी, रीता देवी, बिजली कुमारी, सोनू राम, सरयू राम, कमलेश प्रजापति, दीपक राम, बबलू राम, चंदन राम, मुन्ना कुमार, मीरा देवी, उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी, नंदिनी, सोनवा देवी, शीला देवी, पूजा देवी, ज्योति कुमारी, मधु ममता, राजू व धीरज सहित कुल 75 स्वच्छता कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version