खरौंधी. खरौंधी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदनी के प्रांगण में मंगलवार को स्कूल रुआर कार्यक्रम 2025 की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार, चंदनी पंचायत के मुखिया रामगहन मेहता और बीपीएम नवीन प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे. बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा कि विभागीय स्तर पर विभिन्न योजनाएं, कार्यक्रम और विशेष सुविधाएं होने के बावजूद यदि बच्चों के नामांकन व विद्यालय में ठहराव में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है, तो यह हम सभी के लिए चिंतन का विषय है. केवल विभाग की जिम्मेदारी नहीं, शिक्षक, अभिभावक और पूरे समुदाय को मिलकर इसमें योगदान देना होगा. यदि हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो स्कूलों में बच्चों की स्थायित्व और गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन संभव है. उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि वे विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें और इस कार्यक्रम को एक जन अभियान के रूप में सफल बनायें. सबकी सहभागिता की अपील : बीपीएम नवीन प्रकाश ने स्कूल रुआर कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 16 दिनों तक चलने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि इसमें बच्चों के घर-घर जाकर संपर्क करना, माता-पिता की बैठकें करना, नामांकन व पुनः नामांकन को बढ़ावा देना और स्कूलों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई जैसे कार्य शामिल हैं. उन्होंने शिक्षक समुदाय से कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की अपील की. बीआरपी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल स्कूलों में बच्चों के स्थायित्व और भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है. उपस्थित लोग : इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राम खेलावन पासवान, झामुमो नेता बिनोद यादव, हिफाजत अंसारी, सीआरपी दिनेश कुमार दुबे, अर्चना कुमारी, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार तिवारी, अमरेश कुमार राम, कामेश्वर प्रसाद सिंह, सतेंद्र दास, राजीव रंजन द्विवेदी, अंजनी कुमार द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, गोविंद उरांव, अरविंद साह, अरविंद प्रसाद, मिथलेश पाल, सोहराब अंसारी, मो. जमालुद्दीन, मो मृत्युंजय कुमार दुबे व मुखिया प्रतिनिधि सतीश कुमार राम सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें