परीक्षा के निरीक्षण में पहुंचे एसडीओ

परीक्षा के निरीक्षण में पहुंचे एसडीओ

By SANJAY | April 22, 2025 9:07 PM
an image

गढ़वा. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय से संबद्ध गढ़वा के महाविद्यालयों में मंगलवार से बीए, बीएससी, बीकॉम की सेमेस्टर परीक्षा शुरू हुई है. इसी क्रम में विधि व्यवस्था की जांच के लिए गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने नामधारी कॉलेज, सूरत पांडे डिग्री कॉलेज एवं गोपीनाथ महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गयी तैयारियों, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी तथा अन्य एहतियाती मामलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी महाविद्यालयों के परिसरों एवं परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर चल रही शांतिपूर्ण परीक्षाओं व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं केंद्र अधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये. गर्मी से छात्र काफी परेशान थे : नामधारी कॉलेज में भ्रमण के दौरान एसडीओ ने वहां देखा कि परीक्षा हाल में लगभग 500 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. बिजली न होने के कारण अंधेरे और गर्मी से छात्र काफी परेशान थे. महाविद्यालय का जेनरेटर भी खराब था. उनकी परेशानी देखते हुए एसडीओ ने मौके पर ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली आपूर्ति के लिए कहा. फलस्वरुप अगले दो से तीन मिनट में विद्युत आपूर्ति चालू हो गयी इससे छात्रों ने राहत की सांस ली. एसडीओ की इस तत्परता पर महाविद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों ने उनको धन्यवाद दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version