अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं संबंधित कर्मियों के साथ सोनपुरवा की एक भीड़भाड़ वाली गली में अवस्थित एक पटाखा गोदाम को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया. हालांकि यह गोदाम पहले से लॉक था. गोदाम मालिक को बुलाने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंचा, न ही चाबियां उपलब्ध करायी. हालांकि फोन पर बातचीत में उसने स्वीकार किया कि उसके गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हैं. पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने भी गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखे रखे होने की पुष्टि की. इस पर तत्काल प्रभाव से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने उक्त गोदाम को स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में सील कर दिया. अब उक्त गोदाम को गोदाम मालिक या मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुलवाकर उसके निस्तारण की नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाना एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भी सूचना दे दी है. इस क्रम में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
आतिशबाजी करने वालों से मांगा जायेगा रसीद : संजय कुमार ने कहा कि विभिन्न शादी, विवाह, पार्टियों और अन्य मौकों पर आतिशबाजी करने वाले लोगों से भी पूछा जायेगा कि वे उक्त आतिशबाजी की वस्तुएं कहां से खरीद कर लाये हैं. इसलिए उन्हें अपने साथ उक्त कागज रखने होंगे ताकि इस बात का पता चल सके कि वे किसी लाइसेंस की दुकान से विस्फोटक खरीद कर लाये हैं या किसी अवैध और गैर लाइसेंसी गोदाम से. खरीदगी का स्रोत नहीं बताने पर आतिशबाजी करने वालों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ये सभी कदम यहां के नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही हैं, इसलिए इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है