गढ़वा. अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार ने गुरुवार को मेराल प्रखंड कार्यालय एवं करकोमा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया. प्रखंड और अंचल स्तर पर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर समीक्षा के क्रम में वह मेराल प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वहां अंचल अधिकारी यशवंत नायक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत एवं उनकी टीम के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा लंबित योजनाओं को समय रहते पूर्ण करने का निर्देश दिया. शिकायत को लेकर की स्थल जांच : प्रखंड स्तर पर समीक्षा के बाद एसडीओ ने करकोमा पंचायत अंतर्गत खुटैलिया टोला बस्ती पहुंचकर अपात्र लोगों को राशन कार्ड मिलने संबंधी एक जन शिकायत को लेकर स्थल जांच की. जांच के दौरान बीडीओ, सीओ व डीएसओ सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिन परिवारों की राशन कार्ड संबंधी पात्रता संदिग्ध मिली, उनकी सूची मंतव्य सहित जिला को उपलब्ध करायी जा रही है. जानकारी व्हाट्सएप नंबर 62032-63175 पर दें : एसडीओ ने कहा कि अगर किसी अपात्र ने पू्र्व में भूलवश राशन कार्ड बनवा लिया है या अब अपात्रता की श्रेणी में आ गये हैं, तो वे अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि गलत रासन कार्ड या नाम संबंधी सूचना व्हाट्सएप नंबर पर 62032-63175 पर दें. सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें