बुजुर्ग दंपती के घर राशन लेकर पहुंचे एसडीओ, की मदद

बुजुर्ग दंपती के घर राशन लेकर पहुंचे एसडीओ, की मदद

By SANJAY | April 17, 2025 9:47 PM
an image

गढ़वा.

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार गुरुवार को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त एक सूचना के आलोक में अनुमंडल मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पतहरिया गांव पहुंचकर अत्यंत वृद्ध दंपती भुलाई बियार व मूर्ति देवी के घर पहुंचे. दरअसल समाचार पत्र, वेब पोर्टल और सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक सुबह जानकारी पहुंची थी कि किसी बुजुर्ग दंपत्ति को राशन व पेंशन को लेकर गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद वह दोपहर में पढुआ पंचायत के पतहरिया गांव की तेतरिया बस्ती निवासी उक्त बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचे. वह संबंधित पदाधिकारियों सहित राशन के साथ पहुंचे थे. उन्होंने सबसे पहले दंपती को राशन प्रदान किया व फिर उनकी आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य व देखभाल कर्ता के अलावा पेंशन, आवास और राशन कार्ड संबंधी जानकारी ली. जांच के क्रम में प्राप्त तथ्यों के अनुसार उक्त दंपती की पेंशन राशि बकाया नहीं है.

वहीं बुजुर्गों का राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. राशन कार्ड में नाम जुड़ने तक संबंधित दंपति को हर माह ससमय राशन उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए बीडीओ तथा सीओ को निर्देश दिया गया. संजय कुमार ने लौटते समय उन बुजुर्ग माता जी को दवा खरीदने के लिए अपने स्तर से कुछ पैसे भी उपलब्ध कराये. संजय कुमार ने बुजुर्ग दंपति के बेटों से भी कहा कि कोई परेशानी होती है, तो वे सीधा अनुमंडल कार्यालय या प्रखंड कार्यालय को सूचना दें. इस दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version