विधायक प्रतिनिधि के घर पहुंचे एसडीओ, जतायी संवेदना
विधायक प्रतिनिधि के घर पहुंचे एसडीओ, जतायी संवेदना
By SANJAY | May 24, 2025 9:06 PM
मेराल.
गढ़वा एसडीओ संजय कुमार शुक्रवार की शाम पुत्र शोक में डूबे विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन के घर पहुंचे तथा उन्हें ढांढस बंधाया व सांत्वना दी. विदित हो कि भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के मेराल प्रखंड प्रतिनिधि डॉ लालमोहन के इकलौते पुत्र तरुण कुमार देव (16 वर्ष) की गत सोमवार को वज्रपात की घटना में मौत हो गयी है. एसडीओ ने बताया कि तीन-चार दिन जिला मुख्यालय से बाहर रहने के बाद जब वह गढ़वा आये, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद वे यहां पहुंचे हैं. उन्हें यह बताया गया कि तरुण आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा में 10वीं कक्षा का छात्र था. पढ़ने में वह काफी मेधावी था. घटना के समय अपनी मां से खराब मौसम में पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की बात कहते हुए पेड़ के पास से पगडंडी से एक घर में जा रहा था. उसी समय वज्रपात हो गया. एसडीओ संजय कुमार ने इस घटना पर काफी दुख व्यक्त किया. उन्होंने डॉ लालमोहन को स्वयं धैर्य रखने तथा पत्नी और दोनों बेटी को संबल प्रदान करते रहने की सलाह दी. मौके पर अवध किशोर चौबे, प्रोफेसर राजमोहन, रोहित कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र चौधरी व मनोज जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है