एसडीएम को देख अवैध शराब बेचने एवं पीने वाले भागे

एसडीएम को देख अवैध शराब बेचने एवं पीने वाले भागे

By SANJAY | May 10, 2025 9:34 PM
an image

गढ़वा.

शनिवार शाम एसडीएम संजय कुमार ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने और अड्डेबाजी कर पीने वालों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया. उन्होंने गढ़वा रेलवे स्टेशन, मेढ़ना कला, बबेलचंपा व चेतना उरसुगी इलाके में गुमटियों में बिक रही अवैध शराब की सूचना के आलोक में छापेमारी की. इस दौरान ज्यादातर स्थलों पर शराब बिकती मिली. हालांकि पीने और पिलाने वाले लोग एसडीएम की गाड़ी देखकर भाग खड़े हुए. छापेमारी में मिली शराब की बोतलों, गैलन एवं अन्य कंटेनरों में भरी शराब को मौके पर बहाकर नष्ट कर दिया गया. साथ ही लोगों को चेतावनी दी गयी कि इस प्रकार से खुलेआम सड़क के किनारे बैठकर अवैध शराब पिलाना, अड्डेबाजी करना और कराना दंडनीय हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से इन गुमटियों में शराब पीने पिलाने के मामले संज्ञान में आयेंगे, तो ऐसी गुमटियों को विधि व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए ध्वस्त भी किया जा सकता है. उन्होंने आधा दर्जन ऐसे अड्डों परछापेमारी की. वहां मौजूद लोगों ने अचानक एसडीएम को अपने सामने देखा, इसके बाद वहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. एसडीओ ने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि वे शाम को चौक-चौराहों एवं हाईवे किनारे की अवैध गुमटियों में जो अराजक तत्वों का जमावड़ा लगाकर शराब बेचने और पिलाने का काम किया जाता है, उन पर निगरानी रखें, क्योंकि यह अड्डे विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से परेशानी का सबब बनते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version