गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाये जा रहे 90 दिवसीय विशेष मध्यस्था शिविर में सात मामलों का निष्पादन आपसी सहमति से किया गया. इसमें कई मामले पक्षकारों के बीच तीन-तीन चार-चार वाद लंबित चल रहे थे. मध्यस्थतों के प्रयास से एक मध्यस्थता प्रक्रिया में तीन से चार वादों का समापन हुआ. इस दौरान बताया गया कि छोटू कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी सोनी देवी के बीच विगत कई वर्षों से 498ए, भरण-पोषण का वाद चोरी से सबंधित वाद तथा पत्नी को विदा कराने से संबंधित वाद, लंबित चले आ रहे थे. इन सभी वादो में राकेश कुमार त्रिपाठी के सकारात्मक प्रयास से सभी मामले सुलझा लिये गये तथा पति छोटू कुमार गुप्ता अपनी पत्नी सोनी देवी को पूरा मान सम्मान देते हुए अपने साथ रखने को तैयार हो गये. इस प्रकार इन परिवारों के बीच चल रहे चार मुकदमों का समापन एक साथ किया गया. एक अन्य मामले में पति अजीत कुमार राम व पत्नी रानी देवी के बीच भी तीन से चार मुकदमें लंबित थे. इसे मध्यस्थ राकेश त्रिपाठी के त्रिपाठी के प्रयास से सभी मुकदमों के समापन की सहमति बनी. लेकिन पति-पत्नी किसी भी परिस्थिति में एक साथ पति-पत्नी के रूप में रहने को तैयार नही हुये तथा एक मुश्त भरण पोषण की राशि एवं शादी के समय उपहार में मिले सभी समानों की वापसी पर सहमति बनी.
संबंधित खबर
और खबरें