दिल्ली में भर्ती शिबू सोरेन के लिए झारखंड के इस प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना, बेहतर स्वास्थ्य की कामना

Shibu Soren Health Update: झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक, राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी तबीयत स्थिर है. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. गढ़वा के प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर में विशेष पूजन किया गया. मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव समेत झामुमो के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

By Guru Swarup Mishra | June 28, 2025 3:13 PM
an image

Shibu Soren Health Update: श्री बंशीधर नगर (गढ़वा), गौरव पांडेय-झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक, राज्यसभा सांसद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर विश्व प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. वैदिक विधि-विधान से पूजा संपन्न करायी गयी. प्रख्यात विद्वान पंडित श्रीकांत मिश्रा एवं आचार्य सत्यनारायण मिश्रा ने पूजा करायी. इस दौरान झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि दिशोम गुरु (शिबू सोरेन) की तबीयत ठीक नहीं है और वे वर्तमान में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. उनकी स्थिति में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इससे उनके समर्थक और शुभचिंतक चिंतित हैं. उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.

गुरुजी ने झारखंड अलग राज्य निर्माण में निभायी अहम भूमिका-विधायक


विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि सभी ने बंशीधर मंदिर में विशेष पूजा कर भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की है. शिबू सोरेन ने झारखंड को अलग राज्य बनाने के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और आदिवासियों के उत्थान के लिए 19 सूत्री कार्यक्रम सहित अनेक योजनाएं चलायीं. उनका जीवन आमजन के लिए समर्पित रहा है.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: झारखंड की 52 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी! मई के पैसे कब आएंगे? हो गया क्लियर

इन्होंने की पूजा-अर्चना


पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, वरिष्ठ झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, कामता प्रसाद, प्रदीप सिंह, कामेश्वर प्रसाद, किरण देवी, उषा देवी, कमलेश मेहता, निर्मल पासवान, मनोज डॉन, बसंत प्रसाद, श्याम सुंदर राम, गोपाल चंद्रवंशी, विमलेश पांडेय, संतोष पांडेय, अनिल कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Health: शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं, दिल्ली में हैं हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version