श्रेया गुप्ता को मिला इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड

श्रेया गुप्ता को मिला इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड

By SANJAY | March 25, 2025 8:45 PM
an image

गढ़वा. गढ़वा शहर के इंदिरा गांधी रोड निवासी श्रेया गुप्ता को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड-2025 से नवाजा गया है. इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्डस की एडीटर बबीता अग्रवाल की ओर से श्रेया गुप्ता को हस्ताक्षरयुक्त प्रमाणपत्र दिया गया है. पूरे देश से इस तरह के 30 युवाओं को यह अवार्ड मिला है. इनमें श्रेया गुप्ता भी शामिल है. श्रेया को पेंसिल या कलर पेन के माध्यम से किसी की भी हू-ब-हू तसवीर बना लेने में महारत हासिल है. उसकी इसी प्रतिभा को देखते हुए आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है. दरअसल इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्डस की ओर से गत माह एक ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इसमें श्रेया ने स्वयं से बनाये गये तीन बेस्ट स्केच भेजे थे. श्रेया इंदिरा गांधी रोड निवासी अनिल कुमार गुप्ता व गायत्री गुप्ता की पुत्री है. वह अभी जीएलए कॉलेज डालटनगंज से इंग्लिश में पीजी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version