कलश स्थापना के साथ श्री रामनवमी महोत्सव शुरू

जिला मुख्यालय स्थित श्री रामलला मन्दिर में कलश स्थापना के साथ श्री रामनवमी महोत्सव का भव्य प्रारम्भ हो गया.

By PRAVEEN | March 31, 2025 9:56 PM
an image

गढ़वा. जिला मुख्यालय स्थित श्री रामलला मन्दिर में कलश स्थापना के साथ श्री रामनवमी महोत्सव का भव्य प्रारम्भ हो गया. इसके साथ ही मथुरा वृन्दावन से पधारे विद्वान आचार्यों के निर्देशन में श्री रामचरित मानस यज्ञ भी प्रारम्भ हो गयी. बता दें कि रविवार की सुबह आठ बजे श्री रामलला मंदिर से बाजे-गाजे व जयकारे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. वृंदावन से पधारे आचार्य संजय कृष्ण शास्त्री, आचार्य रवींद्र तिवारी, कृष्णा पांडेय द्वारा अभिमंत्रित कलश को मुख्य यजमान दिलीप कमलापुरी व उनकी धर्मपत्नी ने अपने माथे से लगाया. इसी तरह सैकड़ो महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने मंदिर से कलश उठाया. कलश यात्रा रेलवे स्टेशन रोड, गढ़वा-रेहला रोड, शिव ढोंढा रोड होते हुए शिव ढोंढा मन्दिर परिसर में पहुंची. वहां शिव-पार्वती तालाब से कलश में जल भरा गया. विद्वान आचार्यों ने वहां कलश जल की विधिवत पूजा करायी. उसके बाद कलश यात्रा पुनः श्री रामलला मंदिर पहुंची. मौके पर विद्वान आचार्यों के साथ मंदिर समिति के पदाधिकारी अलखनाथ पांडेय, सुदर्शन सिंह, धनंजय सिंह, धनंजय गोंड, विकास दुबे, धनंजय ठाकुर, जितेंद्र कमलापुरी, अनिल शर्मा, माता जी सरस्वती कुंवर, मातृशक्ति सत्संग प्रमुख माया देवी, श्यामा पांडेय, अनिल पांडेय, दिलीप कमलापुरी, आशीष अग्रवाल, सियाराम पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version