एसआइएस में अधिकारी सेवा की तृतीय चरण परीक्षा की 25 को

एसआइएस द्वारा झारखंड के सभी जिलों के स्नातक युवाओं के लिए लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा अधिकारी कैडर के पद पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं

By DEEPAK | July 18, 2025 10:08 PM
an image

गढ़वा. एसआइएस द्वारा झारखंड के सभी जिलों के स्नातक युवाओं के लिए लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा अधिकारी कैडर के पद पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. इसकी जानकारी जोनल कमांडेंट रमेश कुमार जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य के ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है और यह परीक्षा इस वर्ष की तृतीय चरण की परीक्षा 25 जुलाई को है. यह परीक्षा झारखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में करायी जायेगी. इसमें 650 पदों को भरा जायेगा और युवाओं का चयन करके स्थायी अधिकारी सेवा की नियुक्ति प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि युवाओं को शुरुआत में सालाना 3.50 लाख रूपये का पैकेज दिया जायेगा, यह प्रशिक्षण के दौरान ही प्रारंभिक दिन से ही मिलना शुरू हो जायेगा. इनकी तैनाती जहां पर होगी राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता,सरकारी पेंशन ,विधवा पेंशन पीएफ, ग्रेच्युटी ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, मेडिक्लेम, दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था, एम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर का वितरण तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता, रियायती आवास एवं रियायती मेस की सुविधा दी जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version