गढ़वा. एसआइएस द्वारा झारखंड के सभी जिलों के स्नातक युवाओं के लिए लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा अधिकारी कैडर के पद पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. इसकी जानकारी जोनल कमांडेंट रमेश कुमार जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य के ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है और यह परीक्षा इस वर्ष की तृतीय चरण की परीक्षा 25 जुलाई को है. यह परीक्षा झारखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में करायी जायेगी. इसमें 650 पदों को भरा जायेगा और युवाओं का चयन करके स्थायी अधिकारी सेवा की नियुक्ति प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि युवाओं को शुरुआत में सालाना 3.50 लाख रूपये का पैकेज दिया जायेगा, यह प्रशिक्षण के दौरान ही प्रारंभिक दिन से ही मिलना शुरू हो जायेगा. इनकी तैनाती जहां पर होगी राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता,सरकारी पेंशन ,विधवा पेंशन पीएफ, ग्रेच्युटी ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, मेडिक्लेम, दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था, एम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर का वितरण तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता, रियायती आवास एवं रियायती मेस की सुविधा दी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें