गरीब बेटी की शादी में समाजसेवियों ने किया सहयोग

गरीब बेटी की शादी में समाजसेवियों ने किया सहयोग

By SANJAY | April 20, 2025 8:35 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा के समाजसेवियों ने चिनिया प्रखंड के केला झरिया गांव की रहने वाली अत्यंत गरीब परिवार की बेटी सुशीला कुमारी खरवार की शादी में मदद कर एक मिसाल कायम की. ज्ञात हो कि सुशीला की बड़ी बहन शिवपूजनी खरवार की शादी भी करीब 12 वर्ष पूर्व आदर्श विवाह समारोह के माध्यम से भव्य रूप से करायी गयी थी. इस बार जब सुशीला की शादी तय हुई, तो परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शिवपूजनी ने सहयोग की अपील की. इसे गढ़वा के समाजसेवियों ने खुले दिल से स्वीकारा. विवाह के लिए दी गयी सामग्री में घर-गृहस्थी का उपयोगी सामान जैसे कपड़े, अटैची, बर्तन, ऑर्टिफिशियल गहने, बेडशीट, सिगार बॉक्स, बाल्टी व हैंडबैग सहित कई आवश्यक वस्तुएं शामिल थी सभी ने मिलकर बेटी की शादी को यादगार बनाने में अपनी भूमिका निभायी. यह आयोजन विजय कुमार केशरी के मेन रोड स्थित आवास पर संपन्न हुआ. मौके पर सुशीला के परिवार के सदस्य उसकी मां, बहन, भाई व बहनोई सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version