समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है सोसाइटी

रेडक्रॉस सोसाइटी जिला कार्यसमिति की बैठक सदर अस्पताल के सभागार में संपन्न हुई.

By PRAVEEN | March 31, 2025 9:50 PM
an image

गढ़वा. रेडक्रॉस सोसाइटी जिला कार्यसमिति की बैठक सदर अस्पताल के सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ एमपी गुप्ता एवं संचालन रेडक्रॉस के सचिव डॉ जेपी सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से गत बैठक की पुष्टि की गयी. बैठक में चेयरमैन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी को वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने के लिए एड्स कंट्रोल सोसाइटी झारखंड ने प्रशस्ति पत्र व मोमेटो मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा से प्राप्त हुआ है. इसके लिए बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा व एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रति आभार व्यक्त किया. बैठक में आगे के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए निम्नलिखित निर्णय लिया गया, जिसमें आगामी सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे पुराने समाहारणालय में रेडक्रॉस के कार्यालय का शुभारंभ किया जायेगा. तत्पश्चात उसी समय वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें ब्लड प्रेसर, शुगर, आदि जांच सह जागरूकता कार्यक्रम भी किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी आठ मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 14 जून 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजन करने वाले सभी संस्थाओं को मोमेटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी रेडक्रॉस एक्सक्यूटिव कमेटी सदस्य उमेश अग्रवाल को दी गयी. बैठक में रेडक्रॉस द्वारा संचालित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का आय व्यय सहित रेडक्रॉस द्वारा किये गये आय व्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी. जिसमें बताया गया कि रंका अनुमंडल में 11 नए आजीवन सदस्य बने हैं. बैठक के अंत में रेडक्रॉस के वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही सम्पन्न हुई.बैठक में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ एमपी गुप्ता, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, सहसचिव नन्द कुमार गुप्ता, विजय केशरी, रघुवीर प्रसााद कश्यप, रामनारायन प्रसाद, उमेश अग्रवाल, मुकेश ठाकुर ,बिनोद कुमार गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version