सोन-कनहर सिंचाई परियोजना से 18 प्रखंडों में आयेगी हरियाली
सोन-कनहर सिंचाई परियोजना से 18 प्रखंडों में आयेगी हरियाली
By SANJAY | May 22, 2025 8:58 PM
भवनाथपुर.
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सुखी जमीन पर बहुत जल्द हरियाली दिखेंगी. इसके साथ ही सुखे जलाशयों में भी जान आ जायेगी. सोन-कनहर अंडरग्राउंड पाइप लाइन परियोजना के तहत गढ़वा जिला के कनहर नदी तथा कांडी प्रखंड के दारिदह स्थित सोन नदी का पानी, पाइप लाइन के जरिये खेतों व जलाशयों तक पहुंचाया जायेगा. पाइप लाइन के माध्यम से सोन नदी का पानी उठाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. पांच से छह माह के अंदर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की हजारों एकड़ जमीन तथा जलाशयों में पानी पहुंच जायेगा. सोन-कनहर अंडरग्राउंड पाइप लाइन परियोजना के तहत कांडी प्रखंड के दारीदह स्थित सोन नदी के पास पंप हाउस तथा पानी टंकी, मझिगांवा में पानी टंकी, कैलान में पंप हाउस तथा पानी टंकी, दहेडिया में पानी टंकी तथा रमुना में पानी टंकी का निर्माण अंतिम चरण में है. हालांकि कवलदाग में पंप हाउस के निर्माण पर संकट दिखायी दे रहा है तथा भवनाथपुर में देवी धाम के पास अंडरग्राउंड पाइप लाइन के निर्माण पर सेल प्रबंधन ने रोक लगा दी है. कवलदाग में जिस जगह पर पंप हाउस का निर्माण कराया जाना है, वह जमीन वन विभाग की है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी को वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद ही कार्य शुरू किया जा सकता है.
वर्ष-2019 में शुरू हुआ था काम : केंद्र सरकार के सोन कनहर अंडरग्राउंड पाइप लाइन परियोजना का काम वर्ष-2019 में शुरू किया गया था, जिसे मार्च 2022 में पुरा कर लेना था. लेकिन कोरोना काल के बाद काम पूरा करने को अवधि विस्तार देते हुए वर्ष 2024 कर दिया गया था. लेकिन तय समय सीमा में काम पूरा नही हो सका. दरअसल भवनाथपुर की तरफ से अंडरग्राउंड पाइप लाइन का काम चल रहा था, जिसे कैलान पानी टंकी तक पहुंचाना था. लेकिन भवनाथपुर देवी धाम के पास सेल प्रबंधन की जमीन से पाइप लाइन ले जाने पर सेल प्रबंधन ने रोक लगा दी. कवलदाग में पंप हाउस का निर्माण जहां करना था वह जमीन वन विभाग की है. दोनों जगहों से एनओसी लेने की प्रक्रिया में विलंब के कारण कार्य बाधित हो रहा है. गढ़वा जिलेके 20 प्रखंडों में से बड़गड़ व भंडरिया प्रखंड को छोड़ शेष 18 प्रखंडों में पानी पहुंचाया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है