प्रतिनिधि गढ़वा प्रमंडल स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन फुटबॉल स्टेडियम में किया गया. अंडर 17 बालिका वर्ग में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले गढ़वा पलामू एवं लातेहार के टीमों ने भाग लिया. प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज , एपीओ सह खेल पदाधिकारी कुलदीपक अग्रवाल, ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, गढ़वा जिला ओलंपिक के सचिव आलोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पशुपतिनाथ मिश्रा ने कहा कि प्रमंडल स्तरीय मैच का आयोजन गढ़वा जिले में पहली बार हो रहा है. यह जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला प्रशासन खेल के समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने व इस तरह के मैच का आयोजन के लिए आगे भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए खेल को प्रोत्साहित करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इससे न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि बच्चों की मानसिक समृद्धि होती है.खेल मनुष्य के जीवन का आधार है. जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने कहा कि गढ़वा जिले के बच्चों का खेल के प्रति लगन एवं प्रतिभा प्रशंसनीय है. वे सभी जिले के टीम के प्रतिभागियों को शुभकामना देते हैं और उम्मीद करते हैं कि बच्चियां खेल भावना के साथ खेलते हुए यहां से जीतकर राज्य स्तर पर भी प्रमंडल का नाम रोशन करेंगी. अंडर 17 बालिका वर्ग के राउंड रोबिन लीग मैच में पलामू ने लातेहार को दो गोल से और गढ़वा को एक गोल से हराकर पूरे 6 अंक अर्जीत करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. वहीं गढ़वा ने लातेहार को एक गोल से हराकर तीन अंक के साथ फाइनल में प्रवेश किया. मौके पर एपीओ, शैलेंद्र कुमार, मनोज मिश्रा,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे, प्रखंड कार्यक्रम, पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे ,पूनम श्री , संकुल साधन सेवी सह संकुल प्रभारी देवेंद्र नाथ उपाध्याय अश्विनी कुमार, मुख्य रेफ़री जगन्नाथ राम अरविंद कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें