मैट्रिक की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का रहा दबदबा

मैट्रिक की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का रहा दबदबा

By SANJAY | May 29, 2025 9:41 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिले में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला है. इस परीक्षा में जहां जिले के एक गांव की दो-दो लड़कियों ने स्टेट टॉपर और जिला टॉपर होने में बड़ी सफलता पायी हैं, वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय गढ़वा सहित शहर के आसपास के किसी विद्यालय से एक भी परीक्षार्थी जिले के टॉप टेन की सूची में भी नहीं हैं. गौरतलब है कि गढ़वा जिले के गीतांजलि के अलावे तीन छात्र-छात्राओं ने राज्य के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है, लेकिन इनमें भी शहर का कोई विद्यार्थी शामिल नहीं है. शहर का सबसे पुराना और प्रमुख विद्यालय गोविंद उच्च विद्यालय का प्रदर्शन इस बार सबसे खराब रहा है. यह इस बार चर्चा का विषय बना हुआ है. मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में लगभग सभी विद्यालयों में छात्राओं का सभी मामलों में छात्रों से बेहतर प्रदर्शन भी चर्चा का विषय है.

टॉप टेन में सरस्वती विद्या मंदिर नगर उंटारी का दबदबामैट्रिक के परीक्षा परिणाम में गढ़वा जिले का स्थान 15 वां है. जिले की टॉप टेन की सूची में सरस्वती विद्या मंदिर नगर उंटारी का दबदबा रहा है. इस विद्यालय के छह छात्र-छात्राएं जिले के टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के अन्य विद्यालयों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. पर जिला मुख्यालय और आसपास के विद्यालय फिसड्डी साबित हुए हैं. शहर की कोचिंग भी न आयी काम : उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से छात्र-छात्राएं डेरा लेकर पढ़ाई करते हैं. ये लोग कोचिंग संस्थानों में भी पढ़कर तैयारी करते हैं. इसके बावजूद रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. जिले में टॉप हुई साक्षी कुमारी भवनाथपुर प्रखंड के मकरी गांव की रहनेवाली है, जो जिले के सबसे अंतिम छोर पर केतार के उच्च विद्यालय की छात्रा थी. इसी तरह जिला टेन टॉप में शामिल अन्य सभी छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version