कड़ी मेहनत, अनुशासन व मूल्यों के प्रति विद्यार्थी प्रतिबद्ध रहें

कड़ी मेहनत, अनुशासन व मूल्यों के प्रति विद्यार्थी प्रतिबद्ध रहें

By SANJAY | March 24, 2025 9:12 PM
an image

गढ़वा. बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में 21वां वार्षिकोत्सव रविवार की शाम ज्ञानोत्सव के रूप में मनाया गया. ज्ञानोत्सव में विद्यर्थियों ने एक से बढ़कर एक गीत, संगीत एवं नाटिका की प्रस्तुति कर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, विद्यालय के संस्थापक अनिरुद्ध प्रसाद सोनी, निदेशक संजय सोनी, डॉ पंकज प्रभात, डॉ पीयूष प्रमोद, मुकेश कुमार, सिस्टर रोशना व मदन प्रसाद केसरी ने किया. उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि बीएसकेडी पब्लिक स्कूल न केवल एक शैक्षिक संस्थान, बल्कि यह बच्चों के चरित्र निर्माण, संस्कार और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक केंद्र भी है. उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा दी. वार्षिकोत्सव में विद्यालय के चारों जोन के टॉपर्स को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही हिंदी ओलिंपियाड में गोल्ड, सिल्वर एवं कांस्य पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा आरोही तिवारी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया. करीब तीन घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक एवं नैतिक विषयों पर आधारित नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति की. इसके माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और समाज के बुजुर्गों के प्रति दायित्व जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिये गये. नाटक के जरिये अभिभावकों को दिया संदेश : हमारे अभिभावक शीर्षक के प्रस्तुत नाटक ने अभिभावकों को यह संदेश दिया कि माता-पिता अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड समझने लगे हैं और उनसे 99 प्रतिशत अंक लाने की उम्मीद रखते हैं. इससे बच्चों पर अनावश्यक दबाव बढ़ता है. इसी तरह विद्यार्थियों ने विभिन्न सामूहिक गीत व नृत्य के माध्यम से अलग-अलग संदेश दिये. किड्स गार्डन विभिन्न संसाधनों से सुसज्जित होगा : इस दौरान निदेशक संजय सोनी ने घोषणा की कि आने वाले कुछ महीने में विद्यालय का किड्स गार्डन विभिन्न संसाधनों से सुसज्जित होगा. आने वाले दो महीने में यहां कंप्यूटर लैब, साइंस लैब व लाइब्रेरी होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version