सर्वांगीण विकास की एक महत्वपूर्ण पहल है समर कैंप

सर्वांगीण विकास की एक महत्वपूर्ण पहल है समर कैंप

By SANJAY | May 24, 2025 9:33 PM
an image

गढ़वा.

आरके पब्लिक स्कूल, गढ़वा में तीन दिवसीय समर कैप का समापन शनिवार को आरकेवीएस के सभागार में किया गया. कैंप में स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच इंटर हाउस इनडोर गेम्स – चेस, कैरम, टेबल टेनिस और आउटडोर गेम्स-कबड्डी, खो-खो व विभिन्न प्रतियोगिता जैसे -पेंटिंग, रैंप वॉक, फूड स्टॉल, संगीत, योग तथा आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे इवेंट हुए. समापन समारोह के अवसर पर स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने कहा कि तीन दिवसीय समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. ऐसे कैंप से बच्चों को रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता का विकास, आत्मविश्वास में वृद्धि, सामाजिक कौशल में सुधार, विभिन्न प्रतिभाओं की खोज, स्वास्थ्य और फिटनेस, अनुशासन और समय प्रबंधन तथा सीखने का अनुभव मिलता है. इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इससे पहले वैभवी मिश्रा और उसके ग्रुप ने मनमोहक स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version