झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ की गढ़वा जिला इकाई की ओर से मंगलवार को समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त को मांगपत्र समर्पित किया गया है. जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल के नेतृत्व में पंचायत सचिवों ने आवेदन में कहा है कि आवास निर्माण के चयन एवं भुगतान संबंधित मुद्दो पर पंचायत सचिवों पर दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाया जाना चाहिए. आवास में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने के लिए ग्रामसभा की अनिवार्यता है, तो अयोग्य लाभुकों के चयन का जिम्मेवार पंचायत सचिवों को न माना जाये. अध्यक्ष प्रभु दयाल ने बताया कि रविवार को पंचायत सचिवों की बैठक हुई थी. उसमें लिये गये निर्णय के अनुसार आज मांगपत्र सौंपा जा रहा है. जरूरत पड़ने पर आगे के आंदोलन की रणनीति पर भी कार्य किया जायेगा.
उपस्थित लोग : इस अवसर पर महावीर महतो, मंगल यादव, राजेंद्र राम, अशोक कुमार, परमानंद राम, प्रेमचंद राम, कृष्णा तिवारी, सीमा कुमारी, गायत्री देवी, केएम सीमा, प्रतिमा कुमारी, राधा कुमारी, सुजाता कुमारी, सुमन कुमारी, रूपा कुमारी व शांति कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है