समय पर इलाज हो, तो ठीक हो जाता है टीबी

समय पर इलाज हो, तो ठीक हो जाता है टीबी

By SANJAY | May 28, 2025 8:57 PM
an image

भंडरिया.

गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के जनेवा पंचायत में राष्ट्रीय यक्ष्मा (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायत की मुखिया प्रवन्ता देवी ने की. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. बैठक में टीवी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए जन जागरूकता लाने, इसके लक्षणों की पहचान करने, समय पर इलाज शुरू करने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि टीबी एक इलाज योग्य रोग है. समय पर उपचार मिलने से यह पूरी तरह ठीक हो सकता है. सरकार द्वारा मरीजों को मुफ्त जांच, दवा और पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीबी के लक्षण दिखने पर छिपायें नहीं, बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इसकी जांच करायें. बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत स्तर पर टीबी उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसमें सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता दी जायेगी. वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गयी. मौके पर अंबिका सिंह, डॉ संतोष मिश्रा, डॉ शाहिद इमरान खान,जितेंद्र कुमार, सरोज खाखा, आश्रिता बाड़ा, सहित सहिया साथी, स्वास्थ्य सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version