जेपीएससी में सफलता पर तेजस्वी सम्मानित

जेपीएससी में सफलता पर तेजस्वी सम्मानित

By Akarsh Aniket | July 31, 2025 10:03 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. बिरला ओपन माइंड्स विद्यालय में बुधवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 23वां रैंक प्राप्त करने वाले तेजस्वी जायसवाल के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, तेजस्वी जायसवाल डायरेक्टर मनीष सिंह, प्राचार्य रवीश प्रजापति ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया. विद्यालय प्रबंधन की ओर से तेजस्वी जायसवाल को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तेजस्वी से बातचीत की. छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि सफलता का रास्ता आसान नहीं होता, लेकिन निरंतर अध्ययन, आत्मविश्वास और लक्ष्य पर केंद्रित रहने से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है. विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह (सोनू सिंह) ने कहा कि वे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य प्रबंधक युवराज सिंह,भावना ओझा, गार्गी जायसवाल,एडमिशन काउंसलिंग टीम से पियूष रंजन रिचा सिंह,रूबी,अनामिका प्रजापति, नीतू सिंह,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version