श्रीनगर-पड़ुका पुल निर्माण को लेकर दोबारा निकली निविदा

श्रीनगर-पड़ुका पुल निर्माण को लेकर दोबारा निकली निविदा

By SANJAY | June 16, 2025 8:50 PM
an image

हरिहरपुर.

झारखंड और बिहार राज्य के आवागमन को जोड़ने के लिए गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर के पास सोन नदी पर श्रीनगर पंडुका पुल का निर्माण फिर से शुरू होने की संभावना है. इसे लेकर 155 करोड़ रु की राशि की निविदा 12 जून को दोबारा जारी कर दी गयी है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से निविदा जारी होने के बाद पुल निर्माण की गति फिर से तेज होने की संभावना है. विदित हो कि पुल के पीलर में दरार पड़ने की शिकायत के बाद पुल का निर्माण कार्य रोक दिया गया था, इससे लोगों में निराशा थी. बताया गया कि निविदा भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है. निर्माण कंपनी को 30 माह में पुल तैयार करने के बाद 10 वर्ष तक पुल का रख-रखाव भी करना है. इस लिहाज से सोन पुल के निर्माण में कम से कम ढाई साल लगेंगे. विदित हो कि इससे पहले ब्रजेश अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी पुल का निर्माण कार्य कर रही थी. उसे कार्य में लापरवाही व गुणवत्ता में कमी को लेकर कार्यमुक्त करते हुए कंपनी पर 14 करोड़ रु जुर्माना लगाया गया है. इसके बाद जांच में जुटी एजेंसी व अभियंताओं की टीम ने नया डिजाइन बनाकर पुल निगम को रिपोर्ट सौंपी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता खुर्शीद ने बताया कि नये डिजाइन के अनुसार 155 करोड़ की निविदा निकाली गयी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले श्रीनगर-पडुका पुल निर्माण के लिए 210 करोड़ का प्राक्कलन बना था, जिसे कम दर पर 144 करोड़ में पूरा करने की जिम्मेवारी बृजेश अग्रवाल कंपनी ने ली थी.

लोगों में है खुशी : पुल निर्माण की निविदा फिर निकलने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि पुल निर्माण का शेष कार्य जल्द पूरा किया जायेगा. लोगों ने बताया कि अभी तीन किलोमीटर जाने के लिए उन्हें 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. समाजसेवी शशांक शेखर, हरिहरपुर पंचायत के मुखिया अनुज कुमार सिंह, विनोद साव, भाजपा मंडल के अध्यक्ष विनोद बिहारी द्विवेदी, राममणि तिवारी, लालजी सिंह, नंदबिहारी सिंह, चनरधन मेहता, अखिलेश कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, रमाकांत मेहता व संजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित सभी अधिकारियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version