नदी की जमीन को जोतने को लेकर दो पक्षों में तनाव

केतार थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव के गरुड़खाढ़ टोला के ग्रामीण बलिगढ़ गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों ने नदी का जमीन जोतने को लेकर काफी आक्रोशित है.

By DEEPAK | July 12, 2025 10:32 PM
an image

केतार. केतार थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव के गरुड़खाढ़ टोला के ग्रामीण बलिगढ़ गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों ने नदी का जमीन जोतने को लेकर काफी आक्रोशित है. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मार-पीट की संभावना बनी हुई है. इसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय एवं थाना पहुंचकर शिकायत की है. उल्लेखनीय है कि आठ जुलाई को बलिगढ़ गांव के छह व्यक्तियों ने नदी की जमीन को अपना बताते हुए जोत दिया तथा चार दिन बाद इसमें फसल लगाने की चेतावनी भी ग्रामीणों को दे दी. इधर ग्रामीण लल्लू साह, कामेश्वर कुमार गुप्ता, नन्हू चेरो, मनोज साह, सुनील साह, भरदुल साह, संगीता देवी, सोनी देवी, चंचला कुमारी, सोनी कुमारी, प्रभात कुमार गुप्ता, रीमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 50 वर्षों से नदीं के जमीन में होली का समत, दाह संस्कार सहित अन्य सार्वजनिक कार्यों में उक्त भूमि का उपयोग किया जा रहा था. परंतु अचानक उक्त जमीन पर कुछ लोगों ने दबंगई से हल जोत कर कब्जाने की कोशिश कर रही है. जिससे हम सभी ग्रामीणों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. इधर मौके की गंभीरता को देखते हुए राजस्व कर्मचारी प्रकाश कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया. राजस्व कर्मचारी प्रकाश कुमार ने बताया कि इस मामले में अंचलाधिकारी का जो निर्देश प्राप्त होगा, इसके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version