पर्व को फीका करना चाह रहा है प्रशासन : विधायक

भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि अपने आका को खुश करने के लिये जिला प्रशासन के लोग शहर में रामनवमी के त्योहार को फीका करना चाह रहे हैं.

By PRAVEEN | March 31, 2025 9:55 PM
an image

गढ़वा. भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि अपने आका को खुश करने के लिये जिला प्रशासन के लोग शहर में रामनवमी के त्योहार को फीका करना चाह रहे हैं. लेकिन रामनवमी में गढ़वा शहर में डीजे निर्धारित साउंड सीमा के अंदर बजाया जायेगा. जिला प्रशासन को जो करना है, वह कर ले. सोमवार को अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा शहर में भव्य तरीके से प्रत्येक साल रामनवमी का त्योहार मनाया जाता रहा है. लेकिन इस बार इसे बाधित करने के लिए डीजे संचालकों से लेकर विभिन्न आखाड़ों के लोगों को नोटिस दिया जा रहा है कि वे डीजे नहीं बजायें. उन्होंने कहा कि बंशीधर महोत्सव एवं मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण जैसे आयोजनों में डीजे बजाया गया है, उसमें लिए न्यायालय के गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया. लेकिन जैसे ही हिंदूओं का कोई त्योहार नहीं होता है, तो सभी नियम-कानून का सख्ती से पालन कराया जाने लगता है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सभी अखाड़ों में शामिल होंगे. श्री तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट ने रिश्वत लेने पर रोक लगा रखी है, लेकिन खुले आम मनरेगा आदि योजनाओं में 50 प्रतिशत घुस लिया जा रहा है. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.

अखाड़ा के लोगों ने विधायक से की मुलाकात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version