गढ़वा. भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि अपने आका को खुश करने के लिये जिला प्रशासन के लोग शहर में रामनवमी के त्योहार को फीका करना चाह रहे हैं. लेकिन रामनवमी में गढ़वा शहर में डीजे निर्धारित साउंड सीमा के अंदर बजाया जायेगा. जिला प्रशासन को जो करना है, वह कर ले. सोमवार को अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा शहर में भव्य तरीके से प्रत्येक साल रामनवमी का त्योहार मनाया जाता रहा है. लेकिन इस बार इसे बाधित करने के लिए डीजे संचालकों से लेकर विभिन्न आखाड़ों के लोगों को नोटिस दिया जा रहा है कि वे डीजे नहीं बजायें. उन्होंने कहा कि बंशीधर महोत्सव एवं मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण जैसे आयोजनों में डीजे बजाया गया है, उसमें लिए न्यायालय के गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया. लेकिन जैसे ही हिंदूओं का कोई त्योहार नहीं होता है, तो सभी नियम-कानून का सख्ती से पालन कराया जाने लगता है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सभी अखाड़ों में शामिल होंगे. श्री तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट ने रिश्वत लेने पर रोक लगा रखी है, लेकिन खुले आम मनरेगा आदि योजनाओं में 50 प्रतिशत घुस लिया जा रहा है. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें