एसडीओ की जांच में ग्रामीणों के आरोप सही निकले

एसडीओ की जांच में ग्रामीणों के आरोप सही निकले

By SANJAY | May 8, 2025 9:09 PM
an image

श्री बंशीधर नगर.

सगमा प्रखंड की सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना के घोटाले की शिकायत को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने गुरुवार को सोनडीहा गांव पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप सही पाये गये हैं. पैसे का लेनदेन हुआ है. उन्होंने कहा कि इस गड़बड़ी में जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने सोनडीहा के हरिजन टोला भी पहुंचे जहां उपस्थित अबुआ आवास योजना के लाभुकों ने पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव पर आवास योजना की स्वीकृति के लिए 30-30 हजार रुपये लेने की बात कही. कई आवास लाभुकों ने बताया कि मुखिया पति और आवास योजना से जुड़े सभी लोगों ने आवास योजना दिलाने के नाम पर ये पैसे लिये हैं. इसके बावजूद नाम कटवा दिया गया है. लोगो ने एसडीओ को बताया कि पैसा वापस मांगने पर मुखिया पति अभद्र व्यवहार करते हैं तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया जाता है. इसके विरुद्ध धुरकी थाने में भी लिखित शिकायत की गयी है.

पंचायत सचिव व स्वयं सेवक को लगी फटकार : ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसडीओ ने उपस्थित आवास समन्वयक, पंचायत सचिव व स्वयं सेवक को कड़ी फटकार लगाया तथा कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीडीओ जुल्फिकार अंसारी को जांच कर दोषियों के विरुद्ध दो दिन के अंदर कार्रवाई करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version