कांडी: थाना क्षेत्र के ग्राम भीलमा पड़ी नदी के पश्चिम किनारा स्थित एक गड्ढे में मंगलवार को अज्ञात शव मिला. जिसकी सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरफ फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कांडी थाना के एएसआई मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला. शव की पहचान ग्राम भीलमा के टोला पखनाहा निवासी विश्वनाथ पाल के 40 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार पाल के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों के अनुसार रोहित पाल मंगलवार की सुबह 5 बजे अपने घर से शौच के लिए घर निकाला था. मृतक तीन दिन पूर्व मजदूरी कर अपने घर वापस आया था. बता दें कि वह अपने पीछे तीन छोटे-छोटे पुत्र 8 वर्षीय हिमांशु पाल 6 वर्षीय दिव्यांशु पाल 4 वर्षीय अंकुश पाल पाल वृद्ध मां-बाप और पत्नी रिंकू देवी को छोड़ गया. मृतक रोहित कुमार पाल की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी घटनास्थल पहुंचकर शव से लिपटकर रोने बिलखने लगी. पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें