श्रीकृष्ण गोशाला की भूमि की चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा
श्रीकृष्ण गोशाला की भूमि की चहारदीवारी निर्माण कराया जायेगा
By SANJAY | June 17, 2025 10:10 PM
गढ़वा.
श्रीकृष्ण गौशाला समिति गढ़वा की एक बैठक स्थानीय गोशाला परिसर में संपन्न हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक में मुख्य रूप से गौशाला की भूमि के सीमांकन के बाद गौशाला भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराने तथा आय वृद्धि के लिए वहां कुछ दुकानों का निर्माण अविलंब कराने का निर्णय लिया गया. दुकान के निर्माण के लिए एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसके अध्यक्ष बिनोद पाठक, कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, सचिव रमेश कुमार दीपक, कमलेश केशरी, दिनेश चौबे उर्फ मुन्ना चौबे, रमेश पाठक एवं मनोज पटनायक शामिल हैं. निर्माण कार्य शीघ्र करने को लेकर दो दिनों के अंदर निर्माण समिति की बैठक गढ़वा गौशाला परिसर में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि गोशाला के बननेवाले दुकान को गौशाला समिति से जुड़े जरूरतमंद लोगों को एक एग्रीमेंट पर उनसे एडवांस लेकर दिया जायेगा. इसी अग्रिम राशि से दुकान का निर्माण होगा. गोशाला की चहारदीवारी निर्माण के शुरूआती खर्च के लिए सभी सदस्यों से आर्थिक सहयोग की अपील की गयी. इस क्रम में समिति के सदस्य अवधेश कुशवाहा ने पांच हजार रु सहयोग राशि देने की घोषणा की. जबकि एक अन्य व्यक्ति ने निर्माण के लिए ईंट देने की घोषणा की. गोशाला में गायों की संख्या बढ़ाने के लिए उमेश अग्रवाल के माध्यम से दो गाय देने की बात कही गयी. बैठक में एक लाख रु की एकमुश्त सहयोग देनेवाले व्यक्ति को गोशाला समिति का संरक्षक बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए गोशाला के विकास के लिए सभी ने सहयोग करने की सहमति व्यक्त की. बैठक का संचालन सचिव रमेश कुमार दीपक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है