डंडई थाना क्षेत्र के लावादोनी घाटी के पास रविवार की देर रात बरातियों को लेकर जा रही कमांडर गाड़ी पलट गयी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक रंका थाना क्षेत्र के होन्हे कला गांव निवासी स्वर्गीय नथुनी यादव का पुत्र शिवनाथ यादव (52 वर्ष) बताया गया है. वहीं घायलों में मृतक का पुत्र अजय कुमार यादव, विजय यादव, उसका पुत्र मनीष यादव व दुखी यादव शामिल हैं. इन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दुखी यादव को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल से रेफर कर दिया. मृतक शिवनाथ के परिजनों ने बताया कि शिवनाथ के गोतिया में नाती की शादी थी. रविवार की रात एक कमांडर पर लगभग 18 लोग सवार होकर रंका से डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव बारात जा रहे थे. इसी क्रम में लावाधोनी घाटी के पास कमांडर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में कमांडर पर सवार सभी लोग घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां शिवनाथ यादव की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है