रामनवमी को लेकर महावीरी झंडों से पटा शहर

रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरे मझिआंव बाजार को महावीरी झंडों से पाट दिया.

By PRAVEEN | March 31, 2025 9:53 PM
an image

मझिआंव. रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूरे मझिआंव बाजार को महावीरी झंडों से पाट दिया. इसके अलावा श्रीराम जानकी अखाड़ा बाजार समिति व दुर्गा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर तथा मां गायत्री शक्तिपीठ आदि मंदिरों से सुबह में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होने वाले पूजा अर्चना तथा भजन से पूरा मझिआंव बाजार का वातावरण भक्ति मय हो गया है. नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम मंदिरों को झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके साथ ही राधा कृष्ण मंदिर के बाल पुजारी सह अखाड़ा अध्यक्ष श्रीश्री 108 बाबा केशव नारायण दास के निर्देशन में शहर के मेन रोड,ब्लॉक रोड, लोहरपुरवा आदि जगहों पर सड़क की दोनों किनारे भगवा झंडा से पाट दिया गया है. इसके कारण सारा इलाका श्रीराममय में हो गया है. इसके अलावा श्रीराधा कृष्ण मंदिर में रामचरितमानस का अखंड पाठ किया जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह पर लाउडस्पीकर के माध्यम से आयेंगे-आयेंगे, राम आयेंगे, एक ही नाम और एक ही नारा जय श्री राम जय श्री राम, आदि भक्ति गानों की प्रस्तुति से सारा इलाका भक्ति में हो गया है. इसके अलावा बाजार समिति स्थित श्री राम जानकी अखाड़ा के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता एवं विवेक सोनी की देखरेख में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है. भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की तैयारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version