शुक्रवार की शाम गायत्री परिवार ने गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार के आवास पर दीप यज्ञ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में गढ़वा व्यवहार न्यायालय के कई न्यायाधीश, न्यायालयकर्मी एवं गायत्री परिवार के लोग शामिल हुए. वहीं प्रधान जिला जज ने अपनी धर्मपत्नी रीता सिंह के साथ मुख्य यजमान के रूप में पूजा एवं आरती में भाग लिया. कार्यक्रम में दीप यज्ञ का संचालन कर रहे टोली नायक सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से लोगों को आत्मिक उर्जा मिलती है और उसमें देवत्व का भाव उदय होता है. हमारे अंदर भाव संवेदना का ह्रास हो चुका है. इसलिए अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कोई भी अनैतिक कार्य तथा झूठ-फरेब के लिए तैयार रहते हैं. इससे समाज में व्याभिचार और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इस स्थिति को बदलने के लिए मनुष्य में भाव संवेदना जगाने की जरूरत है और यह आध्यात्मिक प्रयासों से ही संभव है. श्री तिवारी ने कहा कि गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपनी कठिन साधना के बाद हमें अध्यात्म का परिष्कृत स्वरूप प्रदान किया है. इसको जन-जन तक प्रचारित करने की जरूरत है. उन्होंने जो युग निर्माण के सूत्र दिये हैं. उसे अपना कर हम धरती पर सतयुग वापस ला सकते हैं.
उपस्थित लोग : कार्यक्रम में जिला जज प्रथम दिनेश कुमार, जिला जज द्वितीय प्रशांत कुंमार, जिला जज तृतीय शिवनाथ त्रिपाठी, जिला जज चतुर्थ आशुतोष कुमार पांडेय, एसीजेएम कुमार विपुल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नाभा रंजन लकड़ा, सिविल जज राजेंद्र प्रसाद, न्यायिक पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, एडीजेएम मोनिका प्रसाद, न्यायिक पदाधिकारी अभिनव त्रिपाठी, अनुलिका कुमार, महेंद्र पंडित सहित नगर उंटारी न्यायालय से न्यायिक पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसडीजेएम आलोक ओझा, शैलेेंद्र कुमार, गढ़वा के न्यायालय कर्मी नाजिर दीपक कुमार सिन्हा, प्रधान लिपिक अजय श्रीवास्तव, दीनदयाल पाठक, प्रमोद दुबे, अभिषेक अग्रवाल, नरेंद्र पांडेय, मणिकांत सिंह, आशीष मेहता, सुशांत शांडिल्य, भारत भूषण, धीरज कुमार व महेंद्र राम सहित काफी संख्या में गायत्री परिजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है