रोशनी से जगमगायी कब्रगाह, गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना
रोशनी से जगमगायी कब्रगाह, गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना
By SANJAY | April 20, 2025 8:12 PM
भंडरिया/रमकंडा.
गढ़वा जिले के आदिवासी बहुल भंडरिया, बड़गड व रमकंडा क्षेत्र के कब्रिस्तान में हर्षोल्लास के साथ ईस्टर महापर्व मनाया गया. पर्व के मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों ने रविवार की अहले सुबह तीन बजे कब्रिस्तान पहुंचकर अपने परिजनों की कब्र पर कैंडिल, अगरबत्ती व फूल चढ़ाकर पूर्वजों को याद किया. इस दौरान भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कब्रिस्तान में कब्रों को रौशन करने के बाद सीएनआइ चर्च के पुरोहित अल्केसीयूस गुड़िया की अगुवाई में प्रार्थना सभा और भजन किया गया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि मृत्यु के तीसरे दिन प्रभु ईसा मसीह पुनर्जीवित हो उठे थे. लिहाजा आज के दिन को ईस्टर के रूप में मनाया जाता है. वही लोगों का मानना है कि दो हजार वर्ष पूर्व रोमी राजा के द्वारा मृत्युदंड दिये जाने के बाद आज ही के दिन प्रभू यीशु दोबारा जीवित हुए थे.
पुरोहित के नेतृत्व में प्रार्थना सभा की : इधर क्षेत्र के अन्य जगहों पर ईसाई समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान से यीशु के भजन-गीत गाते हुए चर्च में पहुंचकर पुरोहित के नेतृत्व में प्रार्थना सभा भी की. इसके अलावे बरवा सर्कल के रोमन कैथोलिक मिशन चर्च में ईस्टर पर्व पास्का जागरण मिस्सा फादर नॉरबर्ट तिर्की द्वारा किया गया. समारोह की शुरुआत पुनर्जीवित यीशु मसीह का प्रतीक पास्का मोमबत्ती जला कर किया गया. गायन मंडली की भूमिका बरवा युवा युवती संघ ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है