28 दिन बाद होनी थी शादी, सड़क हादसे में दूल्हे की मौत
28 दिन बाद होनी थी शादी, सड़क हादसे में दूल्हे की मौत
By SANJAY | April 13, 2025 9:08 PM
भंडरिया.
गढ़वा में फिर एक सड़क हादसा हो गया. शादी से 28 दिन पहले सड़क दुर्घटना में दूल्हे की मौत हो गयी. घटना गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र की है. जहां तेज गति से बाइक चला रहे दूल्हे ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वही बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनीनगर के सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान भंडरिया थाना क्षेत्र के मर्दा निवासी मनराखन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र दयानंद सिंह के रूप में हुई है. वहीँ घायल युवक मिथुन लकड़ा का 17 वर्षीय पुत्र मणिकांत लकड़ा है. बताया गया की शनिवार की देर शाम करीब सात बजे मृतक अपने साथ मणिकांत को लेकर भंडरिया आ रहा था. इसी दौरान नौका स्थित परभन मंदिर के पास उसने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दयानंद को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है