डंडई. गढ़वा जिले के उत्तरी वन प्रमंडल अंतर्गत डंडई प्रखंड क्षेत्र के फुलवार में लमकी घुटरा और रस पहाड़ी वन क्षेत्र की भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है. दोनों पहाड़ी की भूमि का अतिक्रमण होने से पहाड़ का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है. उक्त पहाड़ी क्षेत्र की भूमि को समतल करने के लिए वन में लगे पेड़-पौधों भी काटे जा रहे हैं. इसके बाद जेसीबी मशीन का प्रयोग कर वन भूमि को समतल कर क्यारियों का आकार दिया जा रहा है. वन क्षेत्र में ही अपने माल-मवेशियों को चराने वाले चरवाहों ने बताया कि गांव के ही नरेश बारी व भूलन रावत सहित अन्य लोगों ने वन भूमि में लगे पेड़-पौधों को काटकर इसका अतिक्रमण शुरू कर दिया है. इससे वन क्षेत्र का अस्तित्व सिमटने लगा है. इधर वन क्षेत्र में बांग्ला ईंट भट्ठा लगाया जा रहा है. पर वन विभाग के कर्मी और पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई होगी : डीएफओ इस मामले में गढ़वा डीएफओ गोपाल चंद्रा ने कहा कि जो भी लोग वन क्षेत्र मेंी अवैध तरीके से पेड़ की कटाई कर जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं, इसकी जांच कर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें