श्रद्धालुओं की यात्रा रहे सुरक्षित, ध्यान रखें : एसपी

आम तौर पर यह देखा जाता हैं कि सावन में देवघर या स्थानीय स्तर लगने वाले मेला में जाने के दौरान श्रद्धालुओं का वाहन ओवरलोड होता है.

By DEEPAK | July 14, 2025 10:34 PM
an image

गढ़वा. आम तौर पर यह देखा जाता हैं कि सावन में देवघर या स्थानीय स्तर लगने वाले मेला में जाने के दौरान श्रद्धालुओं का वाहन ओवरलोड होता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो, इसे लेकर गढ़वा पुलिस वैसे वाहनों पर विशेष तौर पर नजर रखते हुए,लोगों को जागरूक करने का काम करेगी यह निर्णय सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. एसपी ने कहा इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत हैं, ताकि इसमें आवश्यक सुधार हो सके. बैठक पर अपराध पर अंकुश लगाने के साथ साथ पर अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी .बैठक में जिले के भर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे . हेलीपैड पार्क में आने-जाने वाले लोगों की होगी निगरानी अब गढ़वा स्थित बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी होगी. साथ ही चेकिंग के दौरान विशेष रूप से लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे वाहनों की सड़क सुरक्षा के प्रावधानों तहत चेकिंग की जायेगी ,एसपी अमन कुमार ने सड़क सुरक्षा के तहत ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु विशेष उपाय करने पर बल दिया ,कहा कि पुलिस पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को देखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version