गढ़वा. आम तौर पर यह देखा जाता हैं कि सावन में देवघर या स्थानीय स्तर लगने वाले मेला में जाने के दौरान श्रद्धालुओं का वाहन ओवरलोड होता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो, इसे लेकर गढ़वा पुलिस वैसे वाहनों पर विशेष तौर पर नजर रखते हुए,लोगों को जागरूक करने का काम करेगी यह निर्णय सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया. एसपी ने कहा इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत हैं, ताकि इसमें आवश्यक सुधार हो सके. बैठक पर अपराध पर अंकुश लगाने के साथ साथ पर अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी .बैठक में जिले के भर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे . हेलीपैड पार्क में आने-जाने वाले लोगों की होगी निगरानी अब गढ़वा स्थित बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी होगी. साथ ही चेकिंग के दौरान विशेष रूप से लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे वाहनों की सड़क सुरक्षा के प्रावधानों तहत चेकिंग की जायेगी ,एसपी अमन कुमार ने सड़क सुरक्षा के तहत ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु विशेष उपाय करने पर बल दिया ,कहा कि पुलिस पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को देखें.
संबंधित खबर
और खबरें