नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कार की ओर लौटना जरूरी

नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कार की ओर लौटना जरूरी

By SANJAY | June 11, 2025 9:49 PM
an image

गढ़वा.

श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा आश्रम मरहटिया स्थित भगवान महावराह पीठ में आज 27वां स्थापना दिवस ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना, हवन और आरती से हुई. सफलयोनी पाठ सुरेन्द्र चौबे ने संपन्न कराया, जिससे पूरे परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ. इस अवसर पर आयोजित एक गोष्ठी की अध्यक्षता रांची से पधारे बीरेंद्र चौबे ने की. गोष्ठी में वक्ताओं ने भगवान महावराह की दिव्य महिमा और शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को भारतीय संस्कार और संस्कृति की ओर लौटने की आवश्यकता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगवान महावराह के पदचिह्नों पर चलें, जिससे समाज और राष्ट्र का कल्याण सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए फुल व फल के 50 पौधे लगाये गये. संध्या में आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर आये सभी श्रद्धालुओं और आगंतुकों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुमंत कुमार उपस्थित रहे. जबकि मंच संचालन संजीत कुमार मिश्रा द्वारा किया गया, वहीं मंगला चरण रीता तिवारी ने प्रस्तुत किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version