भूमि समस्या को लेकर रैयत की भूख हड़ताल

भूमि समस्या को लेकर रैयत की भूख हड़ताल

By SANJAY | May 22, 2025 9:10 PM
an image

चिनिया.

चिनिया निवासी नाथुन राम के पुत्र अनिल कुमार ने भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया है. उन्होंने राजस्व खतियान में सुधार एवं राज परिवारों से किसान-मजदूरों की भूमि का संरक्षण करने एवं भूमि समस्या को लेकर किये जा रहा शोषण बंद करने की मांग की है. भूख हड़ताल पर बैठे अनिल कुमार ने इस संबंध में उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी अपना आवेदन भेजकर अपनी मांगों से अवगत कराया है. मांग पत्र में विशेष रूप से चिनिया के खाता संख्या 4, प्लॉट 940 व रकबा 43 डिसमिल जमीन, जिसका नया खाता 49, प्लॉट 1383, खाता 49, प्लॉट 1286 व रकबा 20 डिसमिल, खाता 165, प्लांट 1384, प्लॉट 1389 रकबा 21 डिसिमल बना है. यह भूमि गलत तरीके से ऑनलाइन करा दिया गया है. जबकि उनका वर्षों से दखल कब्जा रहा है. इस कारण गरीब लोग परेशान हैं. उन्होंने अधिकारियों से इसकी समुचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में अनिल कुमार ने कहा है कि इसके पूर्व उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण उन्हें मजबूरन भूख हड़ताल करना पड़ रहा है. धरना स्थल पर पीड़ीत परिवार के कृष्णा राम, सुशील कुमार, लखराज राम एवं वार्ड सदस्य सुदामा राम भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version